बिहार के स्कूलों में छुट्टियाँ रद्द किये जाने को लेकर निखिल आनंद ने CM नीतीश पर साधा निशाना
बिहार के स्कूलों में छुट्टियाँ रद्द किये जाने को लेकर निखिल आनंद ने CM नीतीश पर साधा निशाना
बिहार भाजपा प्रवक्ता डॉ० निखिल आनंद का बयान सामने आया है, उन्होंने कहा की नीतीश कुमार ने बिहार को PFi का चारागाह पहले ही बना दिया है। अब जितने भी हिंदू सनातन धर्म के पर्व- त्योहार हैं, उन अवसर पर मिलने वाली छुट्टियों को रद्द किया जा रहा है, और कटौती की जा रही है। बिहार सिर्फ अपराध और आतंक का अड्डा ही नहीं बनता जा रहा है
बल्कि नीतीश कुमार की मुस्लिम परस्ती और पाकिस्तान परस्ती का खामियाजा बिहार के आम नागरिक और हिंदू सनातन धर्म के मानने वाले लोग भुगतने जा रहे हैं। वही आगे निखिल आनंद ने तंज कस्ते हुए कहा की चेहल्लुम की छुट्टी होगी लेकिन ठीक अगले दिन जन्माष्टमी की छुट्टी क्यों खत्म कर दी गई? दुर्गा पूजा नवरात्रि की छुट्टियों में क्यों कटौती कर दी गई? नीतीश कुमार की मुस्लिम परस्ती और पाकिस्तान परस्ती का खामियाजा बिहार और बिहारवासी कतई नहीं भुगतेंगे।