जन्माष्टमीके मौके पर इस्काॅन मंदिर पटना में उमड़ी श्रद्धालुओं की भारी भीड़
जन्माष्टमीके मौके पर इस्काॅन मंदिर पटना में उमड़ी श्रद्धालुओं की भारी भीड़
बिहार की राजधानी पटना के इस्कॉन मंदिर में कृष्ण जन्माष्टमी उत्सव मनाया गया, जहाँ इस बार कृष्ण जन्माष्टमी 2 दिन रहा. इसलिए जन्माष्टमी के मौके पर इस्कॉन मंदिर में तीन दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसी कड़ी में बुधवार को पहले दिन वृंदावन से आई टीम के हरि कीर्तन का आयोजन के साथ कृष्ण लीला का भी आयोजन किया गया,
वही इसको लेकर के श्रद्धालुओं में काफी उत्साह देखने को मिला, इस्कॉन मंदिर में भगवान के दर्शन के लिए लाखों श्रद्धालु पहुंचकर के भजन कीर्तन में शामिल हुए,वही इस्कॉन मंदिर पटना के पुजारी कृष्ण कृपा दास ने बताया कि भक्तों की आज जो भीड़ देखने को मिल रही है.
हर वर्ष भक्तो की ऐसी ही भीड़ यहाँ जन्मोत्सव के मौके पर देखने को मिलती है, इसके लिए तमाम व्यवस्था मंदिर में की गई है. वही सुरक्षा को लेकर भी मंदिर प्रशाशन के तरफ से व्यापक इंतज़ाम किये गए थे.