जम्मू कश्मीर में 1 सितंबर से 5 सितंबर तक 52वी सीनियर पुरुष हैंडबॉल चैंपियनशिप में भाग लेने के लिए बिहार हैण्डबॉल टीम आज हुई रवाना
जम्मू कश्मीर में 1 सितंबर से 5 सितंबर तक 52वी सीनियर पुरुष हैंडबॉल चैंपियनशिप में भाग लेने के लिए बिहार हैण्डबॉल टीम आज हुई रवाना
आगामी 1 सितंबर से 5 सितंबर तक जम्मू कश्मीर में आयोजित 52 वी सीनियर पुरुष हैंडबॉल चैंपियनशिप में भाग लेने के लिए बिहार हैण्डबॉल टीम आज रवाना हुई । खिलाड़ियों का चयन और प्रशिक्षण शिविर के बाद बिहार राज्य खेल प्राधिकरण द्वारा खिलाड़ियों को पूरा किट वितरण किया गया जिसमें ट्रैक ,सूट ,जूता, शर्ट ,जर्सी ,सॉक्स, बैग इत्यादि शामिल थे, इस अवसर पर बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के महानिदेशक श्री रविंद्र संकरण ने खिलाड़ियों से परिचय लेकर उनका हौसला अफजाई किया तथा शुभकामनाएं दिए
हैंडबॉल एसोसिएशन आफ बिहार के चेयरमैन श्री रितेश रंजन जी, अध्यक्ष विनय कुमार सिंह जी,कोषाध्यक्ष शशिकांत जी ने खिलाड़ियों को शुभकामना बधाई दिया। संघ के सचिव राणा प्रताप ने बिहार राज्य खेल प्राधिकरण का आभार प्रकट करते हुए टीम का अच्छा प्रदर्शन का भरोसा दिया, इस अवसर पर बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के निदेशक सह सचिव श्री पंकज राज जी ने भी खिलाड़ियों का हौसला दिया , इस शुभ अवसर पर सॉफ्टबॉल संघ के संयुक्त सचिव रूपक कुमार,रग्बी फुटबॉल संघ के सचिव पंकज ज्योति सेपकटकरा के कोषाध्यक्ष श्री करुणेश कुमार ने टीम को शुभकामना दिया।