बिहार नेशनल सॉफ्ट्बॉल टीम घोषित
बिहार सॉफ़्ट्बॉल सीनीयर नेशनल (पुरूष) टीम की घोषणा संघ के अध्यक्ष गौतम कनौडीया ने किया। नेशनल प्रतियोगिता दिनांक 24 से 28 दिसंबर तक खेला जाएगा, कैम्प 22 नवम्बर, 2021 से पटना गाँधी मैदान में चल रहा था। जिसके उपरांत आज टीम की घोषणा की गई टीम आज रात को संघमित्रा एक्सप्रेस से अनन्तपुर, आंध्रप्रदेश के लिए रवाना होगी। टीम का कप्तान सुशांत शेखर एवं उपकप्तान मोनु कुमार को बनाया गया। टीम को शुभकामना देने के लिए संरक्षक अजय नारायण शर्मा, उपाध्यक्ष प्रणव पाण्डेय, कोषाध्यक्ष पवन कुमार पप्पु, पूर्व सचिव मधु शर्मा, संयुक्त सचिव रूपक कुमार एवं कई पूर्व खिलाड़ियों ने दी।
टीम इस प्रकार है, शुशांत शेखर (कप्तान), मोनु कुमार (उपकप्तान), नूर मो0 अंसारी, पृथ्वी राज, विष्णु कुमार रंजन, अंकित कुमार सिंह, राजा कुमार, मनीष कुमार, शरीम हफीज, दीपक कुमार, अमिष कुमार, आर्यन आकाश, मृत्युंजय कुमार, शशी कुमार, मनीष कुमार, कुनाल कुमार, अमिताभ कुमार।
कोच-रवि राय,
सहायक कोच-विपीन कुमार
मैनेजर-राजेश कुमार