Weather Update: देश के इन राज्यों में होगी झमाझम बारिश, दिल्ली-NCR का कैसा रहेगा मौसम
Weather Update: देश के इन राज्यों में होगी झमाझम बारिश, दिल्ली-NCR का कैसा रहेगा मौसम
देश की राजधानी दिल्ली समेत पूरे उत्तर भारत में इस समय साफ मौसम बना हुआ है. यहां लगता है कि मानो मॉनसून विदाई ले चुका है और चिलचिलाती गर्मी का दौर फिर से शुरू हो गया है. हालांकि दिल्ली-एनसीआर में पिछले दो-तीन दिनों से आसमान में आंशिक तौर पर बादल छाए हुए हैं, लेकिन न तो बारिश की कोई संभावना है और न ही गर्मी से छुटकारा मिल पा रहा है. मौसम विभाग की मानें तो दिल्ली में अगले तीन-चार दिनों के दौरान दिल्ली-एनसीआर में आसमान साफ रहेगा. इस दौरान बारिश होने की कोई संभावना नहीं है.
भारत मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार अगले तीन-चार दिनों तक मौसम साफ रहेगा. हालांकि इस दौरान लोगों को उमस भरी गर्मी का सामना करना पड़ सकता है. आईएमडी के अनुसार आज यानी गुरुवार को भी आसमान साफ और तेज धूप खिली रहेगी. वहीं, ओडिशा, छत्तीसगढ़, उत्तरी आंध्र प्रदेश और तेलंगाना समेत कई राज्यों में भारी बारिश की संभावना है. इसके साथ ही द्वीप समूह अंडमान और निकोबार में भी अगने दो तीन दिनों के भीतर भारी बारिश की संभावना है. मौसम विभाग की रिपोर्ट के अनुसार हिमाचल प्रदेश में अगले महीने की पहले हफ्ते में बारिश की उम्मीद है. राजधानी दिल्ली की बात करें तो यहां आज मिनिमम टेंपरचर 27 डिग्री सेल्सियस और मैग्जीमम टेंपरेचर 37 डिग्री सेल्सियस रहेगा. इसके साथ ही दिल्ली में एक से तीन सितंबर के बीच तेज हवाएं चलेंगी, लेकिन तापमान में ज्यादा बदलाव नहीं देखने को मिलेगी. देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश की बात करें तो राजधानी लखनऊ में गुरुवार को मिनिमम टेंपरेचर 27 डिग्री सेल्सियस और मैग्जीमम टेंपरेचर 35 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहेगा. लखनऊ में आज मौसम साफ रहेगा.