BB OTT 3: दूसरी बीवी के लिए कमेंट सुन अरमान मलिक ने खोया आपा, विशाल पांडे को जड़ दिया जोरदार थप्पड़

BB OTT 3: दूसरी बीवी के लिए कमेंट सुन अरमान मलिक ने खोया आपा, विशाल पांडे को जड़ दिया जोरदार थप्पड़

BB OTT 3: दूसरी बीवी के लिए कमेंट सुन अरमान मलिक ने खोया आपा, विशाल पांडे को जड़ दिया जोरदार थप्पड़

बिग बॉस ओटीटी सीजन 3' में फुल ऑन ड्रामा देखने को मिल रहा है. शो जैसे-जैसे आगे बढ़ रहा है और भी ज्यादा मजेदार होते जा रहा है. शो से नीरज और पायल मलिक के बाद अब पौलमी दास का भी एलिमिनेशन हो गया है. वहीं शो में  अरमान मलिक और विशाल की खूब लड़ाइयां देखने को मिल रही हैं. वहीं इस बार शो में कुछ ऐसा हुआ जो आज तक नहीं हुआ है. अरमान मल्लिक ने शो में विशाल को थप्पड़ मार दिया. वही शो के वीकेंड के वार का जो  वीडियो सामने आया है, उसमें अरमान को विशाल के ऊपर हाथ उठाते देखा जा सकता है. लेकिन क्या है इसकी वजह, चलिए जानते हैं....


आखिर अरमान ने विशाल को थप्पड़ क्यों मारा, इसका हर कोई जवाब जानना चाहता है. तो आपको बता दें जियो सिनेमा कि ओर से जो प्रोमो  वीडियो सामने आया है उसमें देखा जा सकता है कि अरमान मलिक की पहली बीवी पायल मलिक अनिल कपूर के साथ स्टेज में है. इस दौरान पायल कहती हैं. 'मैंने एक क्लिप देखी है, विशाल ने ऑन कैमरा एक ऐसी बात बोली थी जो मेरे लिए काफी गलत थी.' इस पर  यूट्यूबर विशाल अपनी मां की कसम खाते हुए कहते हैं कि- 'मेरा मतलब गलत नहीं था.' दरअसल, विशाल ने लव कटारिया से कान में कहा था कि मुझे कृतिका भाभी सुंदर लगती हैं, जिसको लेकर वीकेंड का वार एपिसोड में खूब हंगामा हुआ.' इसका  वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. हालांकि पायल का कहना है कि विशाल ने कहा कि- 'भाभी अच्छी लगती है

बिग बॉस ओटीटी 3 के नए प्रोमो में विशाल पांडेखुद को बेगुनाह साबित करने की कोशिश करते हैं. तो वहीं अरमान मलिक बुरी तरह से भड़क जाते हैं.  वीडियो में आप देख सकते हैं किअरमान मलिक विशाल से कहते हैं, 'विशाल क्या तेरी आदत अभी से ऐसी हुई या फिर पहले से ऐसी थी?' जिस पर विशाल कहते हैं, 'मैंने उस वे में नहीं बोला था.' फिर अरमान मलिक कहते हैं, 'तू तो बोलता ही नहीं है तू तो बहुत दूध का धुला है.' फिर अरमान लव कटारिया से कहते हैं कि 'आज ये मेरे घरवालों के लिए बोल रहा है कल तेरे घरवालों के लिए बोलेगा. इतने में ही अरमान विशाल को थप्पड़ जड़ देते हैं. फिर विशाल का गुस्सा चढ़ जाता है और घरवालें दोनों को संभालते हैं. वहीं विशाल कहते हैं- 'थप्पड़ कैसे मार सकते हैं.