नीतीश सरकार को बर्खास्त करने और प्रदेश में राष्ट्रपति शासन लगाने के लिए लोजपा आर का राजभवन मार्च
बिहार में बढ़ते अपराध को लेकर लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास ने नीतीश सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। एलजेपीआर ने बिहार में राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग को लेकर मंगलवार को पटना के गांधी मैदान के पास स्थित लोकनायक जयप्रकाश नारायण की प्रतिमास्थल से राजभवन तक 'बिहार बचाओ मार्च' निकाला।
इसका नेतृत्व पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और जमुई सांसद चिराग पासवान ने किया। चिराग पासवान इन दिनों बिहार की राजनीति में काफी सक्रिय हैं, और बिहार में मुख्य विपक्ष की भूमिका में नजर आने के लिए लगातार प्रयास कर रहे हैं। इसी क्रम में उन्होंने राज्य में अपराध की घटनाओं को लेकर राजभवन मार्च निकाला उन्होंने नीतीश सरकार पर हमला बोलते हुए उसे हर मोर्चे पर विफल करार दिया और केंद्र सरकार से मांग की कि वो नीतीश सरकार को अविलंब बर्खास्त करे।