वीआइपी पार्टी के विधायक राजू कुमार सिंह ने मुकेश सहनी पर दिया विवादित ब्यान
उत्तर प्रदेश में फूलन देवी की मूर्तियों को न लगाने को लेकर वीआईपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुकेश सहनी भाजपा से नाराज नजर आ रहे है। उन्होंने सोमवार को एनडीए विधानमंडल दल की बैठक का बहिष्कार कर दिया, जिसमें मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उप मुख्यमंत्री तार किशोर प्रसाद सहित जीतन राम मांझी भी शामिल थे।
मुकेश सहनी ने उन प्रेस वार्ता कर सरकार से अपनी नाराजगी का इजहार कर दिया। वीआइपी पार्टी के विधायक राजू कुमार सिंह ने इसे गलत ठहराते हुए कहा कि एनडीए की बैठक में शामिल नहीं होने का मुकेश सहनी का फैसला उनका व्यक्तिगत है। इस फैसले से पहले उन्होंने अपने विधायकों की राय तक नहीं ली। सहनी अगर खुद को एनडीए में उपेक्षित महसूस कर रहे हैं तो मैं भी खुद को विकासशील इंसान पार्टी में उपेक्षित महसूस कर रहा हूं।
आपको बता दें कि, मुकेश सहनी उत्तर प्रदेश के 16 बड़े शहरों में फूलन देवी की मूर्तियां स्थापित करना चाहते थे, जब वे वाराणसी पहुंचे तो उन्हें एयरपोर्ट से ही वापस लौटा दिया गया था।