'पिछली सरकार में अपराधी खेल खेलते थे, आज योगी माफिया के साथ जेल-जेल खेल रहे' प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को सलावा में UP की पहली स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी का शिलान्यास किया. पीएम मोदी ने कहा, 'यहां से हर साल 1000 से अधिक बेटे-बेटियां खिलाड़ी बनकर निकलेंगी. क्रांतिवीरों की नगरी खेल नगरी बनेगी. पहले की सरकारों में यूपी में अपराधी अपना खेल खेलते थे. पहले यहां अवैध कब्जे के टूर्नामेंट होते थे. बेटियों पर फब्तियां कसने वाले खुलेआम घूमते थे. पहले की सरकार अपने खेल में लगी रहती थी. इसी का नतीजा था कि लोग पलायन को मजबूर हो गए थे. अब योगी की सरकार ऐसे अपराधियों के साथ जेल-जेल खेल रही है.'