जातिगत जनगणना को लेकर सीएम नीतीश कुमार का रवैय्या सकारात्मक रहा : तेजस्वी यादव

जातिगत जनगणना को लेकर सीएम नीतीश कुमार का रवैय्या सकारात्मक रहा : तेजस्वी यादव

नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने बताया कि जातिगत जनगणना को लेकर विपक्ष सदस्यों की मांग पर सीएम नीतीश कुमार ने प्रधानमंत्री से मिलने की मांग को स्वीकार कर लिया है। इस बात की जानकारी देते हुए तेजस्वी यादव ने कहा, 'जातिगत जनगणना को लेकर सीएम नीतीश कुमार का रवैय्या सकारात्मक रहा है और उन्होंने भरोसा दिया है कि वह इस संबंध में प्रधानमंत्री से मुलाकात कर बात करेंगें। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा है कि दो अगस्त तक प्रधानमंत्री से मुलाकात करने के लिए समय मांगेगे।'

सीएम ने मुलाकात के दौरान नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव सहित तेज प्रताप यादव, ललित यादव, कांग्रेस विधायक दल के नेता अजीत शर्मा और माले के विधायक महबूब आलम मौजूद रहे।