पंजाब से पटना पहुंचे डॉक्टर ने गुरु गोविंद को भेंट चढ़ाई करोड़ों का सामान
पटना: पटना स्थित तख्त श्री हरिमंदिर साहिब में पंजाब के जालंधर के करतारपुर से आए डॉ. गुरविंदर सिंह सरना ने गुरु गोविंद सिंह जी महाराज को करोड़ों की भेंट चढ़ाई है. डॉ. गुरविंदर सिंह सरना ने 5 फीट का हीरे से जड़ा सोने का हार और सोने से जड़ित रजाई, रुमाला समेत अन्य बेशकीमती सामान भेंट किया है. डॉ. गुरविंदर सिंह सरना गुरु तेग बहादुर हॉस्पिटल के संचालक हैं. करोड़ों की भेंट देने के बावजूद उन्होंने इसकी सही कीमत बताने से मना कर दिया.
डॉ. गुरविंदर सिंह सरना ने बताया कि गुरु गोविंद सिंह जी महाराज की अपार कृपा उन पर है. उन्होंने बताया कि आज उनके पास जो कुछ भी है वह गुरु महाराज की ही देन है. भेंट किए गए सामानों की कीमत के संबंध में पूछे जाने पर डॉक्टर गुरविंदर सिंह सरना ने कीमत बताने से इनकार कर दिया.