सहकार से समृद्धि के विजन को पूरा करेगी सरकार: तारकिशोर प्रसाद
बिहार के उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद ने राज्य सहकारी बैंक लिमिटेड की 72वीं वार्षिक आमसभा का उद्घाटन किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि सहकारिता आधारित आर्थिक विकास का मॉडल देश के लिए अत्यंत जरूरी है. सहकार से समृद्धि के विजन को सरकार पूरा करेगी.उन्होंने कहा कि किसी भी राज्य के विकास में उस राज्य के लघु एवं सीमांत किसानों की बड़ी भूमिका होती है. केंद्र सरकार और बिहार सरकार ने इस दिशा में महत्वपूर्ण कदम उठाए हैं.उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने सहकारी समितियों के लिए ईज ऑफ डूइंग बिजनेस को आसान बनाने एवं मल्टी स्टेट को-ऑपरेटिव के विकास की दिशा में बेहतर कदम उठाए हैं. केंद्र सरकार ने अलग से सहयोग मंत्रालय का गठन किया है.बिहार सरकार द्वारा को-ऑपरेटिव गतिविधियों के सुव्यवस्थित संचालन के लिए प्रत्येक जिले में सहकार भवन की स्थापना हेतु कार्य किए जा रहे हैं. कई जिलों में भवनों के निर्माण हुए हैं, जिससे एक छत के नीचे सहकारी समितियां द्वारा किए जा रहे कार्यों के समुचित अनुश्रवण एवं मार्गदर्शन की व्यवस्था की जा रही है.उन्होंने कहा कि बिहार सरकार ने फल एवं सब्जियों के समुचित भंडारण की सुविधा एवं उत्पादकों को लाभकारी मूल्य दिलाने हेतु बिहार राज्य सब्जी प्रसंस्करण एवं विपणन योजना लागू किया है. समेकित सहकारी विकास योजना के तहत पैक्सों और व्यापार मंडलों के सुदृढ़ीकरण के प्रयास किए गए हैं.