पटना पुलिस को लगा बड़ा झटका, पीएमसीएच से चकमा देकर फरार हो गया कैदी

पटना पुलिस को लगा बड़ा झटका, पीएमसीएच से चकमा देकर फरार हो गया कैदी


पुलिस के जवानों का झांसा देकर पटना से एक कैदी फरार हो गया. बता दे की एनडीपीएस मामले में हरियाणा से गिरफ्तार कर पटना लाया गया कैदी शनिवार दोपहर पीएमसीएच से पुलिस की आंखों में धूल झोंककर फरार हो गया. पटना पुलिस कैदी को कानूनी प्रक्रिया के तहत पीएमसीएच लेकर आई थी. जब उसके लिए रजिस्ट्रेशन कराया जा रहा था उसी दौरान कैदी ने पुलिस को चकमा दे दिया. उसके फरार होते ही पुलिस में अफरातफरी मच गई. सूत्रों के अनुसार पुलिस की गिरफ्त से फरार हुआ कैदी कमल सिंह था. हालांकि उसका एक और नाम प्रेम सिंह भी बताया जा रहा है. उसे हरियाणा के रोहतक से गिरफ्तार किया गया था. NDPS मामले से उसके तार जुड़े हैं. कैदी की तलाश के लिए पुलिस की ओर से खोजबीन शुरू कर दी गई है. वहीं पिरबहोर थाना क्षेत्र में इस मामले को लेकर एक प्राथमिकी दर्ज कराई गई है. फरार आरोपी की तलाश के लिए कुछ जगहों पर छापेमारी भी की गई है