इंडिगो मैनेजर रूपेश सिंह हत्याकांड मामला में रितुराज से पूछताछ के लिए पुलिस को मिला रिमांड |
इंडिगो मैनेजर रूपेश सिंह हत्याकांड मामला में पुलिस ने रितुराज पर हत्या का मामला दर्ज किया | शास्त्री नगर थाने में दर्ज कराया गया हत्या का मामला I रितुराज से पूछताछ के लिए पुलिस को मिला रिमांड I जेल में बंद रितुराज को कोर्ट में पेश करेगी पटना पुलिस I रोड रेज में रूपेश सिंह की हत्या का पटना पुलिस ने किया था पुस्टि I आर्म्स एक्ट में पुलिस ने रामकृष्णा नगर थाना क्षेत्र से गिरफ्तार कर भेजा था जेल I 12 जनवरी को रूपेश सिंह की अपराधियों ने किया था हत्या, पुलिस ने 22 दिन बाद रितुराज को किया था गिरफ्तार I 3 फरबरी को एसएसपी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर हत्याकांड का किया था खुलासा I रितुराज के गिरफ्तारी के बाद फरार अन्य 3 अपराधियों को पुलिस तलास रही है I