पटना पहुंचे सीएम नीतीश ने दिया बड़ा बयान दिल्ली दौरे को बताया निजी दौरा, राजनीतिक नहीं..
पटना पहुंचे सीएम नीतीश ने दिया बड़ा बयान दिल्ली दौरे को बताया निजी दौरा, राजनीतिक नहीं..
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार दिल्ली दौरे के बाद गुरुवार को पटना वापस आ चुके हैं। वहीं पटना आने के बाद नीतीश कुमार ने कहा है कि वह निजी कामों को लेकर दिल्ली गए थे। और उनका काम खत्म हो गया तो वह वापस आ गए। दरअलस, भाजपा का कहना है कि सीएम दिल्ली I.N.D.I.A गठबंधन के लोगों से मिलने गए थे लेकिन उन्हें किसी ने टाइम नहीं दिया। जिससे वह वापस आ गए।
वही पटना पहुंचकर सीएम नीतीश कुमार ने मीडिया से बातचीत में कहा कि, हम तो दिल्ली अपने निजी कामों को लेकर गए थे। कल डॉक्टर से बात भी हुई थी, चेकअप भी करना था। दो साल पहले जांच हुआ था। फिर करवाना था। इसी के लिए गए थे। वहीं सीएम ने आगे कहा कि, कल अटल जी की जंयती भी थी। सदैव अटल पर जाकर उन्हें श्रद्धांजलि भी दिए। सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी से पुराना संबंध रहा है। बहुत मानते थे हमको। इतना अच्छा काम करते थे,कभी वो रिश्ता हम नही भूल सकते ।