लालू परिवार की नई छोटी बहूरिया को मिलने लगा पोस्टरों में स्थान, पोस्टर से राबड़ी देवी हुयी बाहर
बिहार में इन दिनों एक बार फिर से पोस्टर की राजनीति शुरू हो गई है, चाहे किसी को बधाई देना हो किसी का स्वागत करना या फिर अपना कद ऊंचा करना हो पूरे शहर को पोस्टरों से सजा दो तो यह आप में ही यह सिद्ध हो जाएगा कि आप सर्वश्रेष्ठ हैं । मौका रामनवमी का है और ऐसे में सारी राजनीतिक पार्टियां पूरे शहरवासियों को रामनवमी की बधाई देने में लगी है। ऐसे में बिहार की राजधानी पटना के सगुना मोड़ में एक नई होर्डिंग देखने को मिल रही है । जिसमें लालू परिवार के सबसे छोटी बहू राजश्री को तेजस्वी के साथ दिखाया गया है मगर इसमें ना तो मां राबड़ी देवी हैं और ना ही लालू परिवार का कोई अन्य सदस्य है, पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव को पोस्टर में जगह मिली है लेकिन वह भी छोटे आकार में । अब ऐसे में राजनीतिक गलियारों में यह चर्चा होने लगी है कि क्या राजश्री को बिहार की राजनीति में प्रोजेक्ट कर दिया गया है ? क्योंकि इसके पहले भी दीपावली और छठ पूजा के मौके पर राजश्री को पोस्टरों में जगह दे दी गई थी ।