पटना में बेखौफ अपराधियों ने महिला से की छीनतई ,छीनतई के क्रम में महिला घायल ।
बिहार में वैसे भी अपराध की कमी नहीं थी अब लॉक डाउन की मार और सड़कों का सुनसान होना दे रहा है अपराधियों को अपराध का खुलेआम न्योता। पटना के कंकड़बाग थाना अंतर्गत बेखौफ अपराधियों ने आज एक राह चलती महिला के साथ छीनतई की घटना को अंजाम देने की कोशिश की। आपको बता दें कि कंकड़बाग के साईं मंदिर स्थित आईडीबीआई बैंक के ठीक सामने एक महिला जा रही थी और इसी क्रम में स्कूटी सवार अपराधियों ने महिला का बैग झपट लिया इस क्रम में अपराधियों ने महिला के मंगलसूत्र को भी छीनने की कोशिश की पर मंगलसूत्र टूटकर वहीं गिर गया उसी क्रम में महिला भी वहीं सड़क पर गिर गई जिसके कारण महिला का सर फट गया और वह लहूलुहान होकर मदद की गुहार लगाने लगी । घटना की सूचना मिलते ही मौके पर कंकड़बाग थाना की पेट्रोलिंग गाड़ी मौके पर पहुंची । इधर स्थानीय लोगों ने महिला के मोबाइल से नगर निगम को भी सूचना दिया , क्योंकि महिला,, नगर निगम में काम करने वाली बताई जा रही है। मौके पर पहुंचे नगर निगम के पदाधिकारियों और अधिकारियों ने मिलकर उस महिला को अपनी गाड़ी में बिठा कर पास के किसी अस्पताल में इलाज करवाने हेतु लेकर गए। महिला बता रही थी कि स्कूटी सवार दो व्यक्ति थे जो महिला का बैग झपट्टा मारकर ले गए पर उसका मंगलसूत्र छीन नहीं पाए क्योंकि मंगलसूत्र टूट कर वहीं जमीन पर गिर गया । महिला को सर में काफी चोट लगी और उसे तुरंत नजदीकी अस्पताल में इलाज के लिए ले जाया गया।