पटना में संदिग्ध हालात में पकड़े गए लवर, कोचिंग से दोस्त के कमरे पर ले जाता था ब्वॉयफ्रेंड

पटना में संदिग्ध हालात में पकड़े गए लवर, कोचिंग से दोस्त के कमरे पर ले जाता था ब्वॉयफ्रेंड

पटना में संदिग्ध हालात में पकड़े गए लवर, कोचिंग से दोस्त के कमरे पर ले जाता था ब्वॉयफ्रेंड


राजधानी पटना में ब्वॉयफ्रेंड-गर्लफ्रेंड को लोगों ने बंद कमरे में धर लिया। इसके बाद मौहल्ले में जमकर हंगामा हुआ है। हंगामे की सूचना पर पुलिस पहुंची तो दोनों को संदिग्ध हालात में पकड़ा और थाने लेकर गयी। मामला पटना के मसौढ़ी का है। बताया जाता है कि प्रेम रोड निवासी बॉयफ्रेंड सुरज कुमार अक्सर अपनी गर्लफ्रेंड को कोचिंग से निकलने के बाद मनीचक मोहल्ले में स्थित अपने दोस्त के कमरे पर बुला लेता था।

इसकी जानकारी मिलने के बाद मनीचक मोहल्ले के युवक नाराज थे। वह मौके की तलाश में थे। जब दोनों शुक्रवार को आए तो युवक सतर्क हो गए। जब दोनों बंद कमरे में आपस में मिल ही रहे थे तो लोगों ने मजा खराब करने के लिए धावा बोल दिया। खूब हंगामा के बाद पुलिस को बुलाकर बॉयफ्रेंड-गर्लफ्रेंड को हवाले कर दिया। वहीं मसौढ़ी थानेदार ने कहा कि पूछताछ में प्रेमी-प्रेमिका ने बताया कि दोनों के बीच साल भर से अफेयर चल रहा था। दोनों के घर आमने-सामने में ही है। फिलहाल, पुलिस मामले की तफ्तीश में जुटी हुई है।