बगहा में चाय बेचने वाले के बेटी ने किया पिता का नाम रौशन, हौसला ऐसा, आप भी करेंगे सलाम
बगहा में चाय बेचने वाले के बेटी ने किया पिता का नाम रौशन, हौसला ऐसा, आप भी करेंगे सलाम
खबर पश्चिम चम्पारण के बगहा से है जहां चाय बेचने वाली की बेटी अब अफसर बिटिया बन गई है, कम उम्र में शादी का विरोध करके अपने हौसले की बदौलत इस बेटी ने पिता के संघर्ष को सफलता में बदल दिया है। वही रामनगर की इस बिटिया की खूब चर्चा हो रही है । पिता की चाय दुकान पर अब मिठाई लेकर लोग पहुंच रहे हैं, और बेटी के साथ चाय बेचने वाले उस पिता के भी हौसले की लोग सराहना कर रहे हैं
दरअसल बगहा के रामनगर में चाय बेचने वाले सुरेश गुप्ता की बेटी अंजलि ने अपने बुलन्द हौसलों की बदौलत बीपीएससी में सफलता हासिल कर ऑडिटर पद पर सफलता पाई है। बता दे की अंजलि कुमारी ने 11वा स्थान हासिल किया हैं। अंजलि के पिता की रामनगर के अम्बेडकर चौक पर चाय की दुकान है। पूरे परिवार के भार के बावजूद इस बिटिया को पिता ने पढ़ाया। हालांकि बीच में शादी की चर्चा भी चली लेकिन अंजलि के कुछ कर गुजरने के जज्बा के आगे किसी एक की भी नहीं चली और अंत में उसने सफलता हासिल करके सभी को दिखा दिया।अंजलि की सफलता यह बताने के लिए काफी है कि बेटियों को भी एक मौका जरूर देना चाहिए।अंजलि की यह सफलता उन तमाम बेटियों के लिए एक मिशाल है जो आगे कुछ करना चाहती है.