रोहतास जिले के आयरकोठा थाने का रोहतास एसपी ने किया विधिवत उद्घाटन
रोहतास जिले के आयरकोठा थाने का रोहतास एसपी ने किया विधिवत उद्घाटन
रोहतास जिले के आयरकोठा बाजार स्थित नये थाना आयरकोठा का रोहतास एसपी विनीत कुमार ने विधिवत उद्घाटन किया है। उद्घाटन के दौरान जानकारी देते हुए रोहतासी एसपी विनीत कुमार ने बताया कि पुलिस मुख्यालय के आदेशानुसार जिले में कई टीओपी खोले जा रहे हैं। इसी के तहत बुधवार को रोहतास जिले के आयरकोठा बाजार स्थित पुराने दरिहट थाना भवन का जीर्णोद्धार करते हुए नये आयरकोठा थाना को स्थापित किया गया है।
उन्होंने बताया कि 2017 तक इसी भवन में दरिहट थाना चल रहा था। दरिहट थाने का नये भवन बनने के बाद दरिहट थाना को इस भवन से स्थानांतरित कर नये भवन में स्थापित कर दिया गया था। इसके बाद स्थानीय लोगों की मांग को ध्यान में रखते हुए इसका विधिवत उद्घाटन किया गया है.