बीजेपी विधायक नितिन नवीन ने नीतीश कुमार और तेजस्वी पर बोला हमला
बीजेपी विधायक नितिन नवीन ने नीतीश कुमार और तेजस्वी पर बोला हमला
बांकीपुर विधायक नितिन नवीन ने पटना में बांस घाट स्थित देश के प्रथम राष्ट्रपति राजेंद्र प्रसाद स्मृति पार्क से “मेरी माटी -मेरा देश” अभियान के लिए मिट्टी को अमृत कलश में संग्रहित किया, इस दौरान नितिन नवीन ने कहा की प्रधानमंत्री का जो सपना है अमृत काल में अमृत वन बनाने का तो बिहार से राजेंद्र प्रसाद के समाधि स्थल का मिट्टी लिया जा रहा है.
ये बिहारवासियों के लिए गर्व की बात है। वही सीएम नीतीश कुमार के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए नितिन नवीन ने कहा नीतीश कुमार के जो रीत है, उसको भूले बिसरे भी नही कह सकते है अब,जब थे तब तो वो कुछ बोलते नहीं थे.