गया के इस प्राचीन मंदिर में मुकदमे में जीत के लिए मन्नत रखते हैं लोग
गया के इस प्राचीन मंदिर में मुकदमे में जीत के लिए मन्नत रखते हैं लोग
बिहार के गया में एक ऐसा मंदिर है, जहां लोग मुरादें पूरी होने के लिए मन्नत रखते हैं, लेकिन यहां अनोखी मन्नत का प्रचलन भी है. मान्यता है कि इस देवी मंदिर में कोर्ट कचहरी केस मुकदमे से जुड़े मामले की मन्नत रखी जाए तो उनकी मुरादें पूरी होती है और कोर्ट कचहरी के केस मुकदमे में जीत मिलती है. यहां के पुजारी बताते हैं कि 10 महाविद्या में से 8 वीं महाविद्या माता बगला देवी हैं. बताते हैं कि 10 महाविद्या में पावर है, यही वजह है कि यहां कोर्ट कचहरी, जमीन जायदाद, केस मुकदमे से जुड़े मामले में मन्नत रखने वालों को सफलता हासिल होती है. इस तरह की मन्नत रखना और उसका पूरा होना इस मंदिर की बड़ी अलग विशेषता के रूप में है. इस मंदिर में पूजा अर्चना की सारी सामग्री पीले रंग से जुड़ी हुई ही होती है. वहीं, मंदिर के पुजारी नागेंद्र मिश्रा बताते हैं कि यह मंदिर प्राचीन है. मां बगला दस महाविद्या में आठवीं सिद्ध महाविद्या हैं. इनकी आराधना पीला फूल, पीले वस्त्र, पीला प्रसाद, पीला माला, पीला आसन, पीला सरसों, और पीला हल्दी से की जाती है. यहां सब की मनोकामना पूर्ण होती।