बेतिया में छात्राओं को पढ़ाया जा रहा आत्मनिर्भरता का पाठ
बेतिया में छात्राओं को आत्मनिर्भरता का पढ़ाया जा रहा पाठ
खबर बेतिया जिले से हैं. जहां पश्चिमी चंपारण जिले के चनपटिया प्रखंड में स्थित राजकीय बुनियादी विद्यालय वृंदावन कन्या में छात्राओं को आत्मनिर्भरता का पाठ पढ़ाया जा रहा. छात्राओं को हर समय अपने आपको किसी भी परिस्थिति में कैसे तैयार रहना चाहिए उसकी जानकारी दी जा रही. छात्राओं को गुडटच- बैडटच की भी जानकारी दी जा रही है। स्कूल की वरीय शिक्षिका शुभलक्ष्मी महाराज के द्वारा जानकारी दी गई की, आप अपने आपको आत्मनिर्भर कैसे बनाये.
साथ ही गुडटच बैडटच की जानकारी भी दी गई. उन्होंने छात्राओ को बताया की आप किसी भी मुश्किल में हो या अपने आपको असुरक्षित महसूस कर रही हैं तो तुरंत 112 नंबर पर कॉल कर इसकी जानकारी दें. आपकी सहायता तुरंत की जाएगी. किसी भी परिस्थिति में डरने की आवश्यकता नहीं है।