बिहार के जमुई जिले के खिलाड़ी शैलेश कुमार 'एशियन पारा गेम्स 2023' में करेंगे देश का प्रतिनिधित्व
बिहार के जमुई जिले के खिलाड़ी शैलेश कुमार 'एशियन पारा गेम्स 2023' में करेंगे देश का प्रतिनिधित्व
बिहार के जमुई जिले के खिलाड़ी शैलेश कुमार 16 से 29 अक्टूबर 2023 तक हाँगझोऊ ,चीन में होने वाले एशियन पारा गेम्स 2023 में T42 श्रेणी प्रतिस्पर्धा में देश का प्रतिनिधित्व करेंगे .इस बात की जानकारी देते हुए बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के महानिदेशक सह मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री रवीन्द्रण शंकरण ने बताया कि पेरिस, फ़्रांस में हुए वर्ल्ड पारा एथलेटिक्स चैम्पियनशिप 2023 के प्रदर्शन के आधार पर पैरालंपिक कमिटी ऑफ इंडिया ने विभिन्न श्रेणियों में देश भर से 28 खिलाड़ियों को एशियन पारा गेम्स 2023 के लिए चुना है । इसमें से T42 श्रेणी में बिहार के शैलेश कुमार का चयन हुआ है जो बिहार के लिए बहुत खुशी और गर्व की बात है .
.
बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के निदेशक सह सचिव श्री पंकज राज ने बताया कि शैलेश कुमार बिहार के बहुत प्रतिभावान खिलाड़ी हैं । इसी वर्ष जुलाई में पेरिस, फ्रांस में हुए वर्ल्ड पारा एथलेटिक्स चैम्पियनशिप 2023 के हाई जम्प T 63 श्रेणी प्रतिस्पर्धा में शैलेश ने रजत पदक जीत कर राज्य का नाम रोशन किया है , हमें यकीन है एशियन गेम्स में भी वो बेहतर प्रदर्शन करेंगे और पदक जीतेंगे .
बिहार के शैलेश कुमार द्वारा एशियन पारा गेम्स के लिए राष्ट्रीय टीम में चयनित होकर बिहार को गौरवान्वित करने पर प्रसन्नता जाहिर करते हुए बिहार के कला, संस्कृति एवं युवा विभाग के मंत्री श्री जितेंद्र कुमार राय ,अपर मुख्य सचिव श्रीमती हरजोत कौर बम्हरा , बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के महानिदेशक सह मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री रवीन्द्रण शंकरण और निदेशक सह सचिव श्री पंकज राज ने बधाई के साथ भविष्य में सफलता की शुभकामनाएं देते हुए उन्हें सरकार द्वारा हर संभव सहायता और सहयोग देने के प्रति आश्वस्त किया