बिहार को विशेष राज्य के दर्जे की मांग पर सदन के बाहर विपक्ष का ज़ोर/दार हंगामा
बिहार को विशेष राज्य के दर्जे की मांग पर सदन के बाहर विपक्ष का ज़ोर/दार हंगामा
बिहार विधानसभा मानसून सत्र का आज दूसरा दिन हैं, जहाँ बिहार को विशेष राज्य का दर्जा की मांग को लेकर केंद्र सरकार ने सीधे तौर पर नकार दिया है, जिसे लेकर विपक्ष के विधायकों ने आज सदन के शुरू होने से पहले विधानसभा के परिसर में ज़ोरदार हंगामा किया है,
वही राजद विधायक भाई वीरेंद ने कहा की केंद्र की सरकार ने बिहार के साथ सौतेला व्यवहार किया है, और साथ ही उन्होंने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से अपील भी की है इस मामले को लेकर तो वही कांग्रेस विधायक शकील अहमद खान ने कहा की कल के फैसले पर दुःख है. और वे सदन के बाहर मीडिया कर्मियों के सामने झुनझुना बजाते हुए दिखे. वही अलोक मेहता ने कहा की अगर बिहार को विशेष राज्य का दर्जा नहीं मिलता है तो पूरे इंडिया गठबंधन का प्रोटेस्ट होगा अगर केंद्र की सरकार हमारी मांगे नहीं मानी तब.