मुजफ्फरपुर में नूडल्स फैक्ट्री का बॉयलर फटने से भीषण धमाका
मुजफ्फरपुर में रविवार सुबह करीब 10 बजे नूडल्स फैक्ट्री का बॉयलर फटने से भीषण धमाका हो गया. हादसे में फैक्ट्री के अंदर काम कर रहे चार मजदूरों की मौत हो गई. वहीं, 10 मजदूर गंभीर रूप से घायल हैं. धमाके के कारण बगल के चूड़ा और आटा फैक्ट्री भी क्षतिग्रस्त हो गई, उसके अंदर काम कर रहे 2 लोग भी घायल हो गए है.
बताया जाता है कि बेला थाना अंतर्गत बेला फेज- 2 में स्थित नूडल्स फैक्ट्री के बॉयलर फटने का धमाका इतना भीषण का था कि इसकी आवाज करीब 5 किलोमीटर दूर तक सुनाई दी. नूडल्स फैक्ट्री पूरी तरह से ध्वस्त हो गई है. फिलहाल मौके पर फायर ब्रिगेड की गाड़ियां पहुंची हैं. बेला थाना और मिठनपुरा थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई है. अब तक मृतकों और घायलों की पहचान नहीं हो सकी है. घटना के कारणों का भी पता नहीं चल सका है.