Bihar Weather: बिहार के इन इलाकों में भारी बारिश अलर्ट, लोगों गर्मी से मिली राहत पर इस वजह से बढ़ी परेशानी
Bihar Weather: बिहार के इन इलाकों में भारी बारिश अलर्ट, लोगों गर्मी से मिली राहत पर इस वजह से बढ़ी परेशानी
बिहार में मॉनसून की झामझाम बारिश अब लगभग हर जिले में देखने को मिल रही है. मॉनसून की बारिश के साथ ही लोगों को गर्मी से राहत मिली है. लेकिन, बिजली चमकने और ठनका गिरने की घटनाओं ने लोगों की चिंता बढ़ा दी है. मौसम विभाग ने बिहार के कई जिलों में अगले 72 घंटे के लिए भारी बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है. ऐसे में मौसम विभाग ने लोगों से सावधानी बरतने की अपील की है. किसी भी हालत में लोग खुले स्थानों पर खेत, खलिहानों में नहीं रहने की बात कही.
वहीं मौसम विभाग ने बिजली चमकने और ठनका से बचने की भी अपील की है. मौसम विभाग ने पूर्वी चंपारण, गोपालगंज, सीवान, सारण, भोजपुर, बक्सर, अरवल, भभुआ, रोहतास और औरंगाबाद के अनेक स्थानों में हल्के से मध्यम स्तर की वर्षा होने का पूर्वानुमान है. शेष सभी जिलों के एक या दो जगहों पर हल्की वर्षा का पूर्वानुमान है.इस दौरान तेज आंधी, मेघगर्जन और बिजली गिरने का खतरा भी बना हुआ है.
इसको देखते हुए मौसम विज्ञान केंद्र ने भोजपुर, बक्सर, भभुआ, रोहतास, औरंगाबाद और अरवल में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. इन जिलों में ठनका गिरने की संभावना ज्यादा है. झोंके के साथ हवा की रफ्तार 30 से 40 किमी प्रति घंटे रहने की संभावना है. इसके अलावा अधिकांश जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया. लोगों को सावधानी बरतने की सलाह दी गई है. मौसम विभाग ने पूर्वी चंपारण, पश्चिमी चंपारण, सुपौल, किशनगंज, अररिया, पूर्णिया, भागलपुर, खगड़िया, कटिहार और बांका जिले के लिए भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है.