बेगूसराय घ/टना को लेकर चिराग पासवान ने CM Nitish को खूब सुनाया
बेगूसराय घ/टना को लेकर चिराग पासवान ने CM Nitish को खूब सुनाया
लोजपा रामविलास के रष्ट्रिये अध्यक्ष चिराग पासवान का पटना एयरपोर्ट पर पहुंचते ही कार्यकर्ताओ के द्वारा उनका जोरदार स्वागत किया गया, कार्यकर्ताओ ने फूल माला पहना कर उनका स्वागत किया, वही मीडिया से बात करते हुए चिराग पासवान ने सीएम नीतीश पर जमकर हमला बोला, उन्होंने बेगूसराय की घटना का जिक्र करते हुए कहा की बेगूसराय की घटना कोई छोटी घटना नहीं है, किस तरीके से बिहार को शर्मशार करती है ये घटना
ऐसे आशामजिक तत्व है जो 21वी शदी में भी ऐसी मानसिकता रखते है, आगे उन्होंने कहा की ये जाँच का विषय है, लेकिन इस तरीके से कानून को हाथ में लेना और समाज को शर्मशार कर देना कही से उचित नहीं है, वही आगे चिराग पासवान ने सीएम नीतीश पर तंज कस्ते हुए उन्होंने कहा की कहाँ है मुख्यमंत्री जी क्यों नहीं बोलते ऐसी घटनाओ पर, मुख्यमंत्री विपक्षी दलों की एकजुटता के लिए बेंगलुरु जायेंगे, लेकिन अपने प्रदेश में होती घटनाओ पर एक शब्द नहीं बोलते है.