जनता दरबार कार्यक्रम मे CM Nitish Kumar ने सुनी फरियादियो की फ़रियाद
जनता दरबार कार्यक्रम में CM Nitish Kumar ने सुनी फरियादियो की फ़रियाद
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सोमवार को जनता दरबार कार्यक्रम में शामिल होकर फरियादियों की फरियाद सुन रहे हैं, इस कड़ी में खगड़िया से आए एक फरियादी ने सीएम नीतीश से कहा कि पुलिस ने गलत केस में फंसा दिया है. हमें न्याय चाहिए। शिकायत सुनकर मुख्यमंत्री ने आदेश दिया कि डीजीपी को फोन लगाओ. इसके बाद मुख्यमंत्री ने डीजीपी से कहा कि खगड़िया से एक व्यक्ति आए हैं. आरोप है कि पुलिस ने गलत केस में फंसा दिया है. इसे ज़रा देखिए, वही कैमूर से आए एक फरियादी ने नीतीश कुमार से कहा कि हमारे जमीन का गलत जमाबंदी हो गया. हमने इस संबंध में शिकायत दर्ज कराई लेकिन अब तक मेरा काम नहीं हुआ है. शिकायत सुनकर मुख्यमंत्री ने राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के अपर मुख्य सचिव को फोन लगाया. फोन लगाकर कहा कि कैमूर से एक युवक आया है. शिकायत है कि इसकी जमीन का गलत जमाबंदी हो गया है. इसने शिकायत की लेकिन अब तक काम नहीं हुआ है. इसको देखिए। वहीं एक दूसरे फरियादी ने भी मुख्यमंत्री से कहा कि हमारे जमीन का गलत म्यूटेशन कर कब्जा कर लिया गया है. बता दे की मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज जनता दरबार में फरियादियो की फरियाद सुन्न कर सम्बंधित विभागों को समस्या को ख़तम करने का आदेश दिया.