दिल्ली-NCR में बारिश के बाद मौसम सुहावना, आज इन राज्यों में बारिश का अलर्ट

दिल्ली-NCR में बारिश के बाद मौसम सुहावना, आज इन राज्यों में बारिश का अलर्ट

दिल्ली-NCR में बारिश के बाद मौसम सुहावना, आज इन राज्यों में बारिश का अलर्ट

देश की राजधानी दिल्ली समेत उत्तर भारत के ज्यादातर राज्यों में बीती रात हुई बारिश के बाद आज मौसम सुहावना हो गया है. बारिश के बाद लोगों को पीछे 3-4 दिनों से पड़ रही भीषण गर्मी से छुटकारा मिला है. इस बीच मौसम विभाग ने उत्तर भारत के कुछ राज्यों ( दिल्ली-एनसीआर, उत्तर प्रदेश व राजस्थान ) के कुछ इलाकों में मौसम साफ व शुष्क रहने की जानकारी दी है. भारत मौसम विज्ञान विभाग ने बताया कि 6 जून यानी आज ज्यादार राज्यों में मौसम सामान्य बना रहेगा. जबकि कल यानी 7 जून को तापमान में थोड़ी बढ़ोतरी दर्ज की जाएगी. 


आपको बता दें कि दिल्ली-एनसीआर में पिछले दो-तीन दिनों से गर्मी अपना रंग दिखा रही थी. सुबह सूर्य देव की उपस्थिति के साथ ही शुरू होने वाली चिलाचिलाती धूप लोगों की बेचैनी बढ़ा रही थी. जिसकी वजह से लोगों को बारिश का बेसब्री से इंतजार था. लेकिन इस बीच कल रात हुई झमाझम बारिश ने तापमान को नीचे तरफ खिसका दिया और लोगों ने गर्मी से राहत की सांस ली. आईएमडी ने बताया कि दिल्ली में आज मैग्जीमम टेंपरेचर 38 डिग्री सेल्सियस और मिनिमम टेंपरेचर 25 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. जबकि कुछ इलाकों में बारिश के भी आसार हैं. आईएमडी की रिपोर्ट के मुताबिक आज ग्रेटर नोएडा, इंदिरापुरम, दादरी, नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम, हिंडन एयर बेस, फरीदाबाद और लोनी देहात में बारिश की प्रबल संभावना है, वही देश के इन राज्यों में आज बारिश की संभावना जताई गयी है, इनमे महाराष्ट्र, केरल, लक्षद्वीप, कर्नाटक, मध्य प्रदेश, तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश, राजस्थान, उदयपुर, चित्तौड़गढ़, पाली, सिरोह, भरतपुर, भीलवाड़ा में तेज बारिश के उम्मीद है. इसके साथ ही उत्तराखंड के उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, अल्मोड़ा में बर्फबारी की उम्मीद है.

Report By

Amit