भारत और साउथ अफ्रीका पहला टेस्ट: टीम इंडिया ने टॉस जीता, पहले बैटिंग का फैसला
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच सेंचुरियन में खेले जा रहा पहले टेस्ट मैच में टीम इंडिया ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला किया है. प्लेइंग इलेवन में अजिंक्य रहाणे को शामिल किया गया है, जबकि न्यूज़ीलैंड के खिलाफ यादगार टेस्ट डेब्यू करने वाले श्रेयस अय्यर और हनुमा विहारी को टीम में जगह नहीं मिली है.
दोनों टीमें-
भारत: केएल राहुल, मयंक अग्रवाल, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, विराट कोहली (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, शार्दूल ठाकुर, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज.
साउथ अफ्रीका: डीन एल्गर (कप्तान), एडेन मार्करम, कीगन पीटरसन, रस्सी वैन डेर डूसन, तेम्बा बावुमा, क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), वियान मुल्डर, मार्को जेन्सन, केशव महाराज, कगिसो रबाडा, लुंगी एनगिडी.