बिहार पुलिस में दरोगा और सार्जेंट के कुल 2213 पदों पर भर्ती के लिए परीक्षा आज
बिहार पुलिस में दरोगा और सार्जेंट के कुल 2213 पदों पर भर्ती के लिए आज परीक्षा का आयोजन हो रहा है. इस परीक्षा का आयोजन 2 पालियों में की जा रही है जिसमे कुल 85 हजार अभ्यर्थी शामिल होने वाले हैं. इसके लिए कुल 1 हजार से अधिक परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. पटना में कुल 57 केंद्रों पर परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है. पटना के अलावा सीवान में 11, बांका में 14 और नवादा में 24 केंद्र बनाए गए हैं. इस परीक्षा पर प्रशासन की कड़ी नजर है.