आरजेडी नेता शिवानंद तिवारी ने कहा, गाय को माता नहीं मानते थे सावरकर
राष्ट्रीय जनता दल के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शिवानंद तिवारी ने राहुल गांधी के हिंदू और हिंदुत्व संबंधी बयान का समर्थन करते हुए कहा की गाय को मां की संज्ञा देना मनुष्य जाति का अपमान है. उन्होंने सावरकर के हवाले से बयान देते हुए कहा है कि हिंदुत्व शब्द का सबसे पहले इस्तेमाल सावरकर ने 1923 में किया था. आप सावरकर की कुछ बातों को मानेंगे और कुछ को नहीं, यह ठीक नहीं है. सावरकर ने तो यह भी कहा था कि गाय को मां कहना मनुष्य जाति का ही अपमान है, तिवारी के मुताबिक 'सावरकर ने कहा है कि कोई जानवर मनुष्य का मां या बाप कैसे हो सकता है?'