माउंटेन मैन दशरथ मांझी की 16वीं पुण्यतिथि के मौके पर एक मंच पर दिखे सभी दलों के नेता
माउंटेन मैन दशरथ मांझी की 16वीं पुण्यतिथि के मौके पर एक मंच पर दिखे सभी दलों के नेता
पर्वत पुरुष दशरथ मांझी 16 वीं पुण्यतिथि के मौके पर गहलौर में एक मंच पर एक साथ सभी प्रमुख राजनीतिक दलों के नेता दिखे। सभी ने पर्वत पुरुष दशरथ मांझी की महिमा का गुणगान किया। वही महोत्सव का उद्घाटन द्वीप प्रज्वलन कर ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने किया। इस अवसर पर पूर्व मुख्यमंत्री, और इम्मामगंज विधायक 'हम' के जीतन राम मांझी, भाजपा के नगर विधायक प्रेम कुमार,जहानाबाद सांसद , अतरी से राजद विधायक, ज़िला परिषद अध्यक्ष एक मंच पर दिखे।
सभी ने एक दूसरे से जमकर गुफ्तगू भी की। वही इस मौके पर डीएम ने आगत अतिथियों को अंगवस्त्र एवं समृति चिन्ह दे कर स्वागत किया। ग्रामीण विकास मंत्री के द्वारा पर्वत पुरुष दशरथ मांझी के बेटे भगीरथ को अंगवस्त्र एवं स्मृति चिन्ह दे कर उनका अभिनन्दन किया गया।
इस मौके पर डीएम ने कहा कि अपनी दृढ संकल्प कर्मठता एवं अगम्य साहस के बल पर दशरथ मांझी के द्वारा किए गए इस अद्भूत कार्य के कारण न सिर्फ गया जिला बल्कि बिहार राज्य तथा भारत देश को उन्होंने गौरवान्वित किया।