मुजफ्फरपुर जिले के कांटी का एक युवक हुआ लापता लावारिश परिस्थितियों में मोबाइल और बाइक बरामद
मुजफ्फरपुर जिले के कांटी का एक युवक हुआ लापता लावारिश परिस्थितियों में मोबाइल और बाइक बरामद
मुजफ्फरपुर के कांटी का एक युवक अजीबोगरीब स्थिति में गायब होने का मामला सामने आया है, बताया गया है कि अपने गांव के एक शक्श के साथ देर शाम घर से निकला था । महज कुछ किलोमीटर की दूरी पर बाइक और मोबाइल फोन और शराब की बोतल मिली, वही साथ में जाने वाले एक शक्श पर गायब करने का अपहरण किया जाने की आशंका की गयी है, घटना की जानकारी के बाद मौके पर ग्रामीणों की भीड़ उमड़ पड़ी और अपने बेटे की खोज में लग गए, जिसको लेकर परिजन आशंका जता रहे हैं कि पास के एक शक्श के द्वारा इस घटना को अंजाम दिया गया होगा क्योंकि वह देर शाम को ही उक्त आरोपी के साथ बाइक पर निकला था और अब तक नही लौटा है। घटना को लेकर परिजन और स्थानीय लोगों में नाराजगी भी व्याप्त है। वही सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची अहियापुर थाना की पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है गायब हुए युवक की तलाश में खोजबीन कर रही है पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है।