RPF को बड़ी सफलता हाथ लगी,आसनसोल एसटीएफ और पटना आरपीएफ ने 10 चाँदी का बिस्कुट बरामद किया |
गाजीपुर-कोलकता स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेन से भारी मात्रा में आसनसोल एसटीएफ और पटना आरपीएफ ने 10 चाँदी का बिस्कुट बरामद किया है साथ मे दो तस्कर को भी गिरफ्तार किया हैं , ये दोनों शातिर जैकेट के अंदर छिपा के छपरा से चाँदी का डिलेवरी करने आगरा जा रहे थे, इससे पहले ही पुलिस ने इन्हें रंगे हाथ पकड़ा लिया हैं लेकिन आरपीएफ इसकी जाँच कर रही है तकरीबन 18 किलो चांदी बताया जा रहा है और उसकी कीमत बाजारों में लाखो रुपए बताइए जा रहे है। वही आरपीएफ इंस्पेक्टर आर.आर. कश्यप ने बताया कि सूचना के आधार पर इनदोनो को आसनसोल एसटीएफ द्वारा गिरफ्तार किया गया है इनके पास से 10 चाँदी का बिस्किट जो लगभग 18 किलो बरामद किया गया है और 2 लोग को गिरफ्तार किया गया है |