मिथिला राज्य की मांग को लेकर पदयात्रा की हुई शुरुआत
मिथिला राज्य की मांग को लेकर पदयात्रा की हुई शुरुआत
मिथिला राज्य की मांग को लेकर खगड़िया में पदयात्रा की शुरुआत हुई है।अखिल भारतीय मिथिला राज्य संघर्ष समिति के बैनर तले यात्रा की शुरुआत हुई है।इंजीनियर शशि कुमार झा की अगुवाई में पांच सदस्य टीम पदयात्रा पर निकले हुए। यह यात्रा 7 सौ किलोमीटर की यात्रा करेगी।इस दौरान मिथिला राज्य का गठन क्यों जरूरी है,मिथिला राज्य नहीं बनने से मिथिला का क्षेत्र क्यों पिछड़ा है । इससे लोगों को अवगत कराया जाएगा। पदयात्रा की अगुवाई कर रहे इंजीनियर शशि कुमार झा ने कहा कि मिथिला राज्य बनाने की मांग एक सौ वर्षों से हो रही है। लेकिन सरकार इस मांग को नजर अंदाज कर रही। इस मांग को पूरा कराने के लिए सामूहिक संघर्ष करने की जरूरत है ।