भागलपुर में अपराधी हुए बेखौफ 30 किलो चांदी के आभूषण की लूट
भागलपुर में अपराधी हुए बेखौफ 30 किलो चांदी के आभूषण की लूट
भागलपुर शहरी क्षेत्र के तिलकामांझी थाना क्षेत्र स्थित डिक्शन मोड में पटल बाबू रोड के आर बाखला वाली गली में दो अज्ञात अपराधियों द्वारा 30 किलो चांदी के आभूषण लूट लिए गए। आभूषण करीब 18 से 20 लाखों रुपए मूल्य के बताए जा रहे हैं। इस बात की जानकारी मिलते ही जिला पुलिस एक्शन में आ गई और पूरे शहर में नाकाबंदी कर वाहनों की जांच शुरू हो गई। वही मामले की जांच को लेकर सीटी- एसपी स्वर्णप्रभात और एएसपी सिटी शुभम आर्य घटनास्थल की जांच में पहुंचे। मिली जानकारी के अनुसार लूटी गई चांदी सोनापट्टी स्थित स्वर्ण कारोबार करने वाले व्यवसाई रतन लाल वर्मा की बताई जा रही है । रतन लाल वर्मा कोलकाता से भागलपुर बस स्टैंड पहुंचे और उसका बेटा पवन वर्मा स्कूटी लेकर बस स्टैंड भागलपुर पहुंचा और कोलकाता से लाए 30 किलो चांदी की थैली लेकर वह अपने घर सोना पट्टी जा रहा था तभी अपराधियों ने इस वारदात को अंजाम दिया।