मदन साहनी ने भाजपा पर कसा तंज, कहा पहले बताए आपने 9 सालों में क्या काम किया
मदन साहनी ने भाजपा पर कसा तंज, कहा पहले बताए आपने 9 सालों में क्या काम किया
बिहार में महागठबंधन की सरकार बने हुए 1 साल हो गई है, लेकिन विपक्ष सरकार पर लगातार हमलावर है, विपक्ष के द्वारा कहा जाता है के कि 1 साल में सिर्फ लूट और खसोट हो रहा है,
वही इसको लेकर बिहार सरकार के मंत्री मदन साहनी ने बीजेपी पर करारा हमला करते हुए कहा कि पहले वह तो बताएं की केंद्र की भाजपा सरकार ने 9 साल में क्या किया, हमने 1 साल में युवाओं को रोजगार दिया शिक्षकों को नौकरी दिया, वही आगे कहा कि बिहार के विद्यालयों की स्थिति सुधरा और लोग सही समय पर स्कूल जा रहे हैं, बीजेपी यह तो बताए वह 9 साल में क्या किया, सिर्फ दंगा फैलाया, और नफरत की आग में लोगों को डालने का काम उन्होंने किया है.