मुंगेर के लाल ने किया कमाल 136वां रैंक हासिल कर बना असिस्टेंट कमांडेंट, पिता के सपने को किया पूरा 

मुंगेर के लाल ने किया कमाल 136वां रैंक हासिल कर बना असिस्टेंट कमांडेंट, पिता के सपने को किया पूरा 


मुंगेर के लाल ने किया कमाल 136वां रैंक हासिल कर बना असिस्टेंट कमांडेंट, पिता के सपने को किया पूरा 


मुंगेर ज़िले के सदर प्रखंड के दरियापुर निवासी अरूण कुमार शांडिल्य के पुत्र रितु राज ने संघ लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित सेंट्रल आर्म्ड फोर्स की परीक्षा में 136 वां रैंक हासिल कर बना असिस्टेंट कमांडेंट बन ज़िले का नाम रौशन किया है, । इधर रितु राज की सफलता को लेकर जहां उसके परिवार में खुशी का माहौल बना है, वही दोस्त और सगे सम्बन्धी भी उनकी इस सफलता से बहुत खुश है. 


कौन कहता है कि आसमा में छेद नहीं हो सकता एक पत्थर तो तबियत से उछालो यारों । इसी कहावत और अपने पिता के सपनो को साकार कर दिखाया है मुंगेर सदर प्रखंड के मय दरियापुर निवासी अरूण कुमार शांडिल्य के पुत्र रितु राज ने. जिसने अपने पिता के सपने को सेंट्रल आर्म्ड फोर्स में असिस्टेंट कमांडेंट बनकर पूरा किया है. रितु राज ने संघ लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित सेंट्रल आर्म्ड फोर्स की परीक्षा में 136 वां रैंक हासिल किया है । रितु राज के पिता अरूण कुमार शांडिल्य ने बताया कि उनका बचपन से ही सेना में जाने का सपना था. लेकिन वह अपने सपने को पूरा नहीं कर पाये. लेकिन उसके पुत्र रितु राज ने उनके सपने को पूरा किया है.

उन्होंने बताया कि रितु राज की 10वीं तक की शिक्षा नवोदय विद्यालय, रमनकाबाद, हवेली खड़गपुर से पूरा किया. जबकि 12 वीं तक की पढ़ाई मुंगेर के निजी स्कूल से की. जिसके बाद वह अपने आगे की पढ़ाई के लिये बनारस हिंदू विश्वविद्यालय, बनारस चला गया. जहां से उसने अंग्रेजी से स्नातक उत्तीर्ण किया. इस दौरान बनारस में रह रहे रितु राज ने फोन पर बताया कि वह वर्तमान में बीएचयू से ही लॉ कर रहा है. जबकि अपने स्नातक की पढ़ाई के दौरान ही स्लेफ स्टडी किया