राकेश सिन्हा ने राहुल गाँधी के बयान पर बोला सियासी ह/मला कहा राहुल गांधी को हसीन सपने देखने की है पुरानी आदत
राकेश सिन्हा ने राहुल गाँधी के बयान पर बोला सियासी ह/मला कहा राहुल गांधी को हसीन सपने देखने की है पुरानी आदत
अहमदाबाद में अपने एक भाषण के दौरान राहुल गाँधी ने कहा था कि भाजपा को जैसे अयोध्या में हराया था, वैसे ही गुजरात में हराएंगे। इसी मामले पर बीजेपी के सांसद राकेश सिन्हा का बयान सामने आया है, उन्होंने इस सवाल के जवाब में राहुल गाँधी पर हमला बोलते हुए कहा कि राहुल गांधी को हसीन सपने देखने की पुरानी आदत है । कुछ चीज है जो दुर्घटनाएं में हो जाते हैं । यह जो चुनाव था उनको दुर्घटना में कुछ सीट काँग्रेस को अधिक मिल गई है ।
कांग्रेस अपनी अस्तित्व की लड़ाई लड़ रही है । कांग्रेस का ना अपना संगठन है ,ना दृष्टि है । और जिस पार्टी के पास ना संगठन हो न दृष्टि हो । जो पार्टी भानुमती का कुनबा हो । वह देश में कभी भी विकल्प नहीं बन सकती । लालू प्रसाद यादव पर राकेश सिन्हा ने कहां कि वह अपने पार्टी को संभाल ले और वह परिवार से बाहर जाते नहीं है । उनको दूसरों को नैतिक उपदेश देने का अधिकार नहीं है ।