मुंगेर में एक कार्यकम के दौरान आनंद मोहन ने भाजपा पर कसा तंज 

मुंगेर में एक कार्यकम के दौरान आनंद मोहन ने भाजपा पर कसा तंज 


मुंगेर में एक कार्यकम के दौरान आनंद मोहन ने भाजपा पर कसा तंज 

रविवार को पोलो मैदान में फ्रेंड्स आफ आनंद की ओर से आयोजित नागरिक अभिभनंदन समारोह को संबोधित करते हुए पूर्व सांसद आनंद मोहन ने भाजपा पर कटाक्ष करते हुए उन्होंने कहा कि भाजपा वासिंग पाउडर वाली पार्ट है। जो उसके साथ आता है, उसके सारे पाप धुल जाते हैं। भाजपा मेरे कंधे पर सवार होकर बिहार में गांव-देहात की पार्टी बनी। मैं वही आनंद मोहन हूं जो कभी अटल बिहार वाजपेयी, लाल कृष्ण आडवाणी तथा मुरली मनोहर जोशी के साथ बैठता था और भैरो सिंह शेखावत का उप राष्ट्रपति बनाने की योजना बनाता था।

मेरे हस्ताक्षर से एनडीए का चुनावी घोषणा पत्र जारी होता था। लेकिन जब मेरी जेल से रिहाई हो रही थी तो भाजपा नेता के पेट में दर्द हो रहा था।वही जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव रंजन सिंह ने कहा कि आंनद मोहन उस अपराध की सजा काटे, जो अपराध उन्होंने किया ही नहीं,  जो लोग इनके रिहा होने पर हल्ला मचा रहे हैं, वे आनंद मोहन के साथ गठबंधन में रहे। यदि आनंद मोहन की रिहाई पर हल्ला मचाने वाले देश की चिंता किए होते तो देश बदल गया होता। इसलिए देश में चल रही ड्रामेबाजी से सतर्क रहें।