यूपी में फिर चला मोदी का जादू,
यूपी विधानसभा चुनाव को साल 2024 में होने वाले लोकसभा चुनावों का लिटमस टेस्ट माना जा रहा था। यही कारण है कि सभी सियासी दलों ने यूपी को फतेह करने के लिए पूरा जोर लगा दिया था। सपा प्रमुख अखिलेश यादव लगातार भाजपा की केंद्र और राज्य सरकार पर हमलावर रहे। वहीं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और सीएम योगी आदित्यनाथ सपा की पूर्व सरकार के कथित कुशासन को लेकर अखिलेश यादव को घेरते रहे। उत्तर प्रदेश में पीएम मोदी ने कुल 12 वर्चुअल और 32 फिजिकल रैलियां और रोड शो करके कुल 193 सीटों को कवर किया। ताजा रूझान बताते हैं कि पीएम मोदी ने जिन विधानसभा क्षेत्रों को चुनाव प्रचार किया वहां भाजपा को बढ़त मिलती नजर आ रही है।
प्रधानमंत्री मोदी ने जिन जिलों में रैलियां कीं उनमें वाराणसी, चंदौली, मिर्जापुर, बस्ती, देवरिया, प्रयागराज, सोनभद्र, गाजीपुर, जौनपुर, बलिया, महाराजगंज, उन्नाव, बाराबंकी, कौशांबी, सहारनपुर, कासगंज, कन्नौज, कानपुर देहात, सीतापुर, फतेहपुर, हरदोई, अमेठी, प्रयागराज शामिल थे। यदि साल 2017 के आंकड़ों पर नजर डालें तो शुरू में पीएम मोदी को यूपी में 12 रैलियों को संबोधित करना था। हालांकि उन्होंने 24 रैलियां करके टीम लीडर का दायित्व निभाया। नतीजतन यूपी में भाजपा को बंपर सीटें हासिल हुई थीं।