राज्यसभा चुनाव को लेकर उपेंद्र कुशवाहा ने कहा की कभी भी जेडीयू में 2 फाड़ की स्थिति ना रही नही है ,और ना आगे रहेंगी
राज्यसभा चुनाव को लेकर उपेंद्र कुशवाहा ने कहा की कभी भी जेडीयू में 2 फाड़ की स्थिति ना रही नही है ,और ना आगे रहेंगी
5 सीटों पर होने वाले राज्यसभा चुनाव को लेकर बिहार की सियासत गर्म है। राजद के तरफ से कल मिसा भारती और फैयाज अहमद ने अपना नमांकन कर दिया है। लेकिन एनडीए के तरफ से अभी बीजेपी और जेडीयू में उम्मीदवार की घोषणा नहीं की है, जिसको लेकर अटकलों का बाजार शुरू है, जेडीयू आरसीपी सिंह को दूसरी बार राज्यसभा भेजेगी या नहीं इसकी स्थिति अभी भी स्पष्ट नहीं हो पाई है, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को राज्यसभा चुनाव को लेकर नाम का चयन करना है। इस बीच जदयू संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने कहा है। जिस तरह से जेडीयू ने अनिल हेगड़े का नाम चयनित किया। जेडीयू नेता से सवाल किया गया कि क्या आरसीपी सिंह को लेकर जेडीयू 2 फाड़ में हो गई है, ललन सिंह का क्या अलग गुट बनते जा रहा है जिसके जवाब में उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कभी भी जेडीयू में 2 फाड़ की स्थिति रही नही है और ना आगे रहेंगी। नीतीश कुमार के नेतृत्व में जेडीयू आगे बढ़ रही है। बीजेपी जेडीयू पूरी तरह से इंटेक्ट है आपस में कोई विवाद नहीं है दोनों की सहयोग से सरकार चल रही है और बेहतर काम भी हो रहा है।