लोहिया नगर माउंट कार्मेल हाई स्कूल में क्विज प्रतियोगिता का हुआ आयोजन भाभा हाउस ने जीता क्विज प्रतियोगिता
लोहिया नगर माउंट कार्मेल हाई स्कूल में क्विज प्रतियोगिता का हुआ आयोजन भाभा हाउस ने जीता क्विज प्रतियोगिता
लोहिया नगर माउंट कार्मेल हाई स्कूल कंकरबाग के प्रांगण में आज शनिवार को क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमे भाभा हाउस के फलक, रिया कुमारी,मैथिली झा,अनुकंसा ने क्विज प्रतियोगिता जीता जबकि न्यूटन हाउस की अदिति शर्मा, ईशा, श्रेया शर्मा, अंतिमा, टीम उपविजेता रही। इस क्विज प्रतियोगिता में चार हाउस की टीमें भाग ले रहीं थी। चारो हाउस के नाम इस प्रकार है। भाभा , न्यूटन , फैराडे , कैवेंडिस।
क्विज प्रतियोगिता शुरू होने से पहले लोहिया नगर माउंट कार्मेल हाई स्कूल की निदेशिका मीनू सिंह ने पटना जिला खेल पदाधिकारी से पदोन्नति हुए उपनिदेशक कला संस्कृति एवं युवा विभाग के बनने पर श्री संजय कुमार को सम्मानित किया। इसके बाद क्विज प्रतियोगिता में विजेता टीम भाभा हाउस को स्कूल की प्राचार्य शालिनी सिंह ने विजेता एवं उपविजेता को ट्रॉफी, सर्टिफिकेट से पुरस्कृत किया। वही इस मौके पर गर्ल्स विंग की एडमिनिस्ट्रेटर सुप्रीति सिन्हा, बॉयज विंग के एडमिनिस्ट्रेटर संदीप कुमार सिंह, एलएमसी के स्पोर्ट्स हेड रूपक कुमार मौजूद थे। मंच का संचालन दीप ज्योति मैम ने किया जबकि धन्यवाद ज्ञापन रमेश चंद्र झा ने किया।