पूर्व केंद्रीय मंत्री और सांसद रविशंकर प्रसाद ने राहुल गाँधी पर साधा निशाना
पूर्व केंद्रीय मंत्री और सांसद रविशंकर प्रसाद ने राहुल गाँधी पर साधा निशाना
पूर्व केंद्रीय मंत्री और पटना साहिब से सांसद रविशंकर प्रसाद ने बयान देते हुए कहा की गांधी परिवार के संबंध कई बड़े बिजनेश मैन से है, देश जानना चाहेगा की वे किस तरह के अवांछित उद्योगपतियों से मिलते है उनका एजेंडा क्या है, जब राहुल गांधी विदेश से लौटते हैं, उनके हमले पीएम मोदी पर तेज हो जाते हैं क्या राहुल गांधी एंटी इंडिया बिजनेश मैन से मिल रहे हैं और उनके इशारे पर काम कर रहे हैं, आगे उन्होंने कहा की राहुल गांधी जवाब दें ....65 हजार करोड़ का निवेश कांग्रेस की सरकार राजस्थान में कर रही है या नही ...बंगाल , छत्तीसगढ़ और केरल में निवेश अडानी ग्रुप का हो रहा है या नही , राहुल गांधी जवाब दें, वही बिहार के सन्दर्भ में भी उन्होंने कहा की नीतीश कुमार जी लोक तंत्र लोक लाज से चलता है, लोक लाज का यह भी तकाजा है कि राम नवमी की सोभा यात्रा, और ताजिया भी निकले, सब को अपनी आस्था का अधिकार है, उन्हें सुरक्षा देना आपकी जिमेवारी हैं,