रुपेश हत्याकांड पर STF ने आरोपी ऋतुराज को रिमांड पर लेने के बाद पूछे 22 सवाल |
22 questions asked by STF on Rupesh murder case after taking accused Rituraj on remand

पटना के रुपेश सिंह हत्याकांड के मुख्य आरोपी ऋतुराज को रिमांड पर लेकर STF ,CID और स्पेशल ब्रांच की टीम द्वारा मामले से सम्बंधित 22 सवाल पूछे गए हैं | इस दौरान ऋतुराज ने मामले में फरार बउआ और पवन के ठिकानों के बारे में जानकारी दी हैं, और अब दोनों की गिरफ़्तारी को ले कर अलग-अलग जगहों पर छापेमारी की जा रही हैं |