पटना में राज्य के सबसे बड़े दवा मंडी गोविंद मित्रा रोड में दिन दहाड़े लूटपाट करते लुटरों की कोशिश को पुलिस ने नाकाम कर दिया है |
पटना में राज्य के सबसे बड़े दवा मंडी गोविंद मित्रा रोड में दिन दहाड़े लूटपाट करते लुटरों की कोशिश को पुलिस ने नाकाम कर दिया है। इस दौरान पुलिस ने एक अपराधी को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं दो बदमाश भागने में कामयाब हो गए। वहीं इस घटना के बाद दवा मंडी के व्यापारियों में हड़कंप मच गया है। मामले में बताया गया कि थाना क्षेत्र के एक संस्थान से पैसों की लूट कर तीन लुटेरे भागने की फिराक में थे, इसी दौरान पुलिस वहां पहुंच गई। पुलिस ने तत्काल घेराबंदी करते हुए तीनों लुटेरों का पीछा करते हुए एक को पकड़ लिया। हालांकि दो बदमाश पुलिस को चकमा देकर भागने में कामयाब रहे। गनिमत यह रही कि इस दौरान पुलिस ने लूट की सारी रकम बरामद कर लिया। फिलहाल फरार दोनों अपराधियों को पकड़ने के लिए कार्रवाई की जा रही है।