लैंड फॉर जॉब स्कैम में पेशी के लिए कोर्ट पहुंची मीसा भारती
लैंड फॉर जॉब स्कैम में पेशी के लिए कोर्ट पहुंची मीसा भारती
लालू प्रसाद के परिवार के लिए गले की फांस बन चुके लैंड फॉर जॉब स्कैम में आज राज्यसभा सांसद मीसा भारती राउज एवेन्यू कोर्ट पहुंचीं। जहां सीबीआई ने एक बार फिर सप्लीमेंट्री चार्जशीट दाखिल करने के लिए कोर्ट से समय मांगा। जिसके बाद कोर्ट ने मामले की अगली सुनवाई के लिए 1 जून की तारीख मुकर्रर की है। बता दें कि 29 मार्च को मामले में दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट में सुनवाई हुई थी। कोर्ट ने आरोपियों की चार्जशीट कॉपी देने को कहा था। जिस पर CBI ने कोर्ट से सप्लीमेंट्री चार्जशीट पेश करने के लिए 4 हफ्ते का वक्त मांगा था। और कोर्ट ने इस मामले में अगली सुनवाई के लिए 8 मई की तारीख रखी थी। 29 मार्च की सुनवाई में राबड़ी और मीसा भारती दिल्ली के राउज एवेन्यू कोर्ट पहुंचे थे।