विधानसभा में आमतौर पर सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच संघर्ष देखने को मिलता है
विधानसभा में आमतौर पर सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच संघर्ष देखने को मिलता है लेकिन आज एक ऐसा दिलचस्प वाकया हुआ क्या हुआ जिसको जानकर आपको आश्चर्य होगा। जी हां आज विधानसभा में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और विधानसभा अध्यक्ष के बीच ही नोकझोंक शुरू हो गई।मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा पर ही भड़क गए।दरअसल सीएम विधानसभा में बार-बार लखीसराय का मामला उठाए जाने से नाराज थे।
उन्होंने इस पर आपत्ति जताते हुए विधानसभा अध्यक्ष को कहा कि वह संविधान का उल्लंघन कर रहे हैं। लखीसराय में स्पीकर से दुर्व्यवहार का मामला आज सदन में चर्चा में था, और इसको लेकर जमकर हंगामा चल रहा था।इसी बात से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार नाराज हो गए और उन्होंने कहा कि एक ही मामले को बार-बार उठाने का कोई मतलब नहीं है,इस तरह से सदन नहीं चलेगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि विशेषाधिकार समिति जो रिपोर्ट देगी उस आधार पर फैसला किया जाएगा कि कौन सही है कौन गलत। विधानसभा अध्यक्ष भी नहीं चूके और उन्होंने मुख्यमंत्री को कहा कि ये मेरे क्षेत्र का मामला है। इसमें दोषियों पर कार्रवाई ना करके निर्दोष को फंसाया गया है। फिलहाल मुख्यमंत्री और विधानसभा अध्यक्ष की नोकझोंक का वीडियो वायरल हो रहा है।